top of page

अंतर सदन हिंदी निबंध प्रतियोगिता

मनन,चिंतन और विचारात्मक शक्ति का विकास, ध्यान केंद्रण में विशेष भूमिका निभाता है जिससे विद्यार्थियों का बहुमुखी विकास होता है।

अंतर सदन हिंदी निबंध प्रतियोगिता

मनन,चिंतन और विचारात्मक शक्ति का विकास, ध्यान केंद्रण में विशेष भूमिका निभाता है जिससे विद्यार्थियों का बहुमुखी विकास होता है। इसका विशिष्ट ध्यान रखते हुए, मानव केंद्र ज्ञान मंदिर स्कूल मैं 13 सितंबर शुक्रवार 2024 को माध्यमिक तथा उच्चतर माध्यमिक कक्षाओं के मध्य अंतर सदन हिंदी निबंध प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें प्रत्येक सदन से चार-चार प्रतिभागियों ने भाग लिया जिन्हें आज के जन-जागृति पूर्ण विषय बिंदु, 'भारत में त्योहारों का महत्त्त्व' तथा 'योग हमारे जीवन का अहम् हिस्सा होना चाहिए।' जैसे विषय बिंदु दिए गए। उपर्युक्त विषयों पर विद्यार्थियों ने हिंदी भाषा में अपने ज्ञान विज्ञान तथा नियमित-संयमित जीवन के विषय में एवं भारतीय संस्कृति के संबंध में अपनी अनुपम विचारात्मक शक्ति तथा बेजोड़ लेखन प्रतिभा का परिचय दिया। विद्यार्थियों ने अपनी प्रतिभा अनुसार, प्रथम द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त किये।

Copyright © 2015 Manav Kendra Gyan Mandir School. All Rights Reserved.

bottom of page